Ad 1

लालू ने बिहार में महागठबंधन सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़ें

नीतीश का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा- उनकी नजर आरक्षण खत्म करने पर



लालू ने बिहार में महागठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़ें



पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वैसे लोगों पर तंज कसा है जो बिहार में महागठबंधन को लेकर तरह-तरह की बातें करते हैं. लालू ने कहा कि महागंठबंधन में चट्टानी एकता है. लोग कहते थे कि महागंठबंधन की सरकार नहीं चलेगी. विधानसभा चुनाव के समय न राजद का वोट जदयू को मिलेगा, न जदयू का वोट राजद को, लेकिन सब कुछ गलत साबित हुआ. महागंठबंधन के खिलाफ जितनी छेनी लगेगी, महागंठबंधन उतनी ही मजबूत होगी और निखरेगी.

महागठबंधन मजबूत

रामलखन सिंह यादव की जयंती समारोह में राजद सुप्रीमो ने कहा कि उनकी ओर से कोई तकलीफ नहीं है. महागंठबंधन की सरकार से पूरी जनता खुश है. सरकार इसी तरीके से काम करती रहेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि जब से मेरे छोटे भाई नीतीश जो भी कटुता थी उसे खत्म करके आये तो नीतीश-लालू की जोड़ी का संदेश गया है. हमारी शक्ति के साथ कोई दूसरी शक्ति मुकाबले को तैयार नहीं है. लोगों ने महागंठबंधन को भरोसा दिया है. हमें उस पर खरा उतना है. 

नीतीश कर रहे हैं वादों को पूरा

लालू प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया. वे सरकार बनने के बाद रात-दिन महागंठबंधन का जो कमिटमेंट है उसे पूरा कर रहे हैं. घरों तक पीने का पानी, शौचालय, सड़क, बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रामलखन सिंह यादव के आदर्शों को अपनाने और उस पर चलने का आह्वान भी किया. लालू ने कहा कि हमलोग जो राजनीति में है उसमें रामलखन सिंह यादव का बड़ा योगदान है. उन्हें शेर ए बिहार कहा जाता था. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अद्भूत काम किया. न सिर्फ स्कूल-कॉलेज खोले, बल्कि युवाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया.

कुछ लोग देश को तोड़ना चाहते हैं : लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि आज कुछ लोग देश को तोड़ना चाहते हैं. धर्म और मजहब के आधार पर, नस्ल व रंगभेद से समाज को बांटना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सफल नहीं होने देना है. हमें एकजुट होकर रहना है. अब एक साल बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जायेगी. 2014 में हमलोग (राजद-जदयू-कांग्रेस) अलग-अलग लड़ी थी, इसलिए दूसरे दल को इसका फायदा मिला. अब हम लोग साथ-साथ हैं. अगर तीनों के वोटों को मिलाकर देखा जाये तो जीतने वाले कहीं नहीं टिकते.

No comments:

Powered by Blogger.